आगरा : उत्तराखंडी प्रवासी कल्याण समिति के सहयोग से उत्तराखंड की प्रमुख देवी माँ नंदा की वार्षिक जात यात्रा एक दुर्गम पैदल धार्मिक में से एक उत्तराखंड की नंदा देवी यात्रा है जो कि विगत 12 वर्षों से लगातार देश के प्रमुख शहरो व जनपद में भृमण करते हुए आगरा में प्रथम बार आयी जो कि करीब 2800 कि0मी0 की यात्रा पूरी कर वेदनी कुंड पहुँचेगी।
डोला पहुँचने पर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ द्वारा माता के डोले की पूजा अचर्ना व स्वागत कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के विवेक शर्मा, रोहित उपाध्याय, अभिषेक शर्मा, अरुण मिश्रा ने माँ नंदा देवी के डोले की आरती कर स्वागत किया । उत्तराखंडी प्रवासी कल्याण समिति के सचिव संदीप देवरानी ने बताया कि माँ नंदा देवी हर वर्ष समूचे भारत मे रहने वाले प्रवासियों को आशीर्वाद देने भ्रमण करती है इस मौके पर समिति ने सदस्य व् सभी प्रवासियों ने माँ नंदा देवी का आशीर्वाद लिया व समाज मे फैल रही कुरीतियों के खत्म करने की प्राथना की । इस मौके पर तेज सिंह, जगत सिंह, जगदीश देवरानी, मोहन सिंह, निर्मला रावत, धन सिंह, नरेश रावत, दिनेश तिवारी, रमेश काण्डपाल, रामनरेश, चतुर सिंह, राम सिंह, बच्चु सिंह, मोहन रावत, हीरा सिंह नेगी, भुवन चंद उपाध्याय, राम सिंह, मोहन सिंह, विजय रावत, संजय रावत आदि भक्त मोजूद रहें।