आगरा : बाई सेंटेनरी मैमोरियल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप शारदा बिहार दयालबाग पर लगाया गया जिसमें आधुनिक कंप्यूटराइज मशीनों द्वारा मरीजों के नेञो की जांच की गई शिविर में डॉक्टर एस के सत्संगी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने 110 मरीजों के नेञो का चेकअप किया, जिसमें मोतियाबिंद के 15 मरीज व संस्था द्वारा निशुल्क दवाईयो का वितरण भी किया गया। कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि महिला शांति सेना की अध्यक्ष वत्सला प्रभाकर के द्वारा किया गया एवं विशिष्ट अतिथियों में डॉ० आनंद राय, भरत शर्मा, शीला बहल रही | अतिथियों ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की कैंप में गरीब व असहाय वर्ग के काफी मरीज लाभान्वित हुए।
संस्था की अध्यक्ष सुषमा अग्निहोत्री ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाया जाता है, व नेत्र परीक्षण कैंप में मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन भी करवाए जाते हैं। जिससे गरीब व असहाय वर्ग के लोग लाभांवित हो सकें। इस अवसर पर संस्था उपाध्यक्ष श्वेता अग्निहोञी, राम आदित्य शर्मा, सम्पूर्ण सिंह, कपिल गोयल, शुभम गोयल, एल बी सिंह, सतीश अग्रवाल ,राकेश शर्मा, आशीष भल्ला, शाहिद रजा, उमेश आदि मौजूद रहे |