आगरा : रिवाज संस्था द्वारा त्रिदिवसीय दिव्यांग महोत्सव के संदर्भ में महोत्सव का पोस्टर का विमोचन किया गया| महोत्सव के अंतिम दिन तीन नवंबर को शिरोज हैंगाउट में एक केक कटिंग सेरेमनी होगी जिसमें किन्नर, नेत्रहीन, मूकबधिर एवं तेजाब पीड़ित केक काटकर तीन दिवसीय महोत्सव का समापन करने के साथ देश की एकता और अखंडता तथा भाईचारे का संदेश देंगे।
संस्था की अध्यक्षा मघु सक्सेना ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन एक नवंबर को फैशन शो होगा एवं जिसमें मूक बधिर, दिव्यांग और सेक्स वर्कर रैंप पर अपनी प्रतिभा और सुंदरता का प्रदर्शन करेंगे। यह सभी एड्स दिवस पर लोगों को जागरुकता का सन्देश भी देंगे। महोत्सव के दूसरे दिन नेत्रहीन और मूकबधिर क्रिकेट टीम के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश अरोरा, सुनील यादव, काजल यादव, रूपा शा आदि मौजूद रहे |