Display bannar

सुर्खियां

वैश्यों ने मांगी राजनैतिक हिस्सेदारी.... जाने क्यों

  • वैश्यों ने मांगी फतेहपुर सीकरी की टिकट
  • राजू गुप्ता हत्याकांड पर आमरण अनशन होगा
  • केशव अग्रवाल ने राजू गुप्ता की माँ को एक लाख रुपए देने की घोषणा की

आगरा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् द्वारा रविवार को सूरसदन पर वैश्य व व्यापारी राजनैतिक हुंकार महापंचायत एंव शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया  जिसमे सरकार द्वारा हो रहे वैश्य व व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न के साथ-साथ राजू गुप्ता हत्याकांड का मुद्दा भी छाया रहा | कार्यक्रम का उद्धघाटन तपन ग्रुप के चैयरमेन सुरेश चंद्र गर्ग एंव अध्यक्षता दिनेश बंसल कातिब ने की | वही स्वागत अध्यक्ष की भूमिका में रितेश अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्रज मोहन बंसल, राजीव जयराम एंव भोलानाथ अग्रवाल रहे | कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ० सुमंत गुप्ता के भाषण से हुई, उसके बाद मुख्य वक्ता के रूप में गाजियाबाद से आये श्याम सुन्दर अग्रवाल एंव आगरा से बीडी अग्रवाल व यदुवीर सिंह कथरिया ने भी वैश्य समाज को सम्बोधित किया | मंच से नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ ग्रहण करायी गयी | 

राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ० सुमंत गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों का हर जगह शोषण हो रहा है इसके लिए 24 फरबरी से 24 मार्च तक देशभर में न्याय यात्रा निकली जाएगी | सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यापार को बढ़ावा देने से व्यापार ख़त्म सा होता जा रहा है हम सर्कार से मांग करते है कि ऑनलाइन खरीदारी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगायी जाये और वैश्य समाज के परिवार जिनकी वार्षिक आय 10 लाख हो उनको आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए | व्यापारियों के लिए जीएसटी में सजा का प्रावधान ख़त्म हो और रिटर्न दाखिल की प्रक्रिया को सरल किया जाये | सरकार द्वारा व्यापारियों को राजस्व के आधार पर बीमा की सुविधा सुनिश्चित की जाये | सरकार अगर व्यापारियों की हितेषी नहीं होगी तो आगामी लोकसभा चुनावों में नोटा का सोठा झेलना होगा| 

मुख्य वक्ता श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज को राजनैतिक समीक्षा करनी चाहिए | राजनीती के गुना भाग से ही वैश्य समाज अपनी बात आगे रख पायेगा | वर्तमान समय में वैश्य समाज की स्थिति दलित समाज से भी बुरी हो चुकी है | वैश्य नेता विनय अग्रवाल ने कहा कि आगरा से पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग को सरकार ने आज तक मंत्री पद से नहीं नवाजा इस कारण भी वैश्य समाज में सरकार के खिलाफ नाराजगी है | आगरा और फतेहपुर सीकरी में कुल वैश्यों की जनसँख्या 11 लाख से अधिक है इस लिहाज से अगर वैश्य समाज से फतेहपुर सीकरी की टिकिट दी जाएगी तो वैश्य समाज आगरा से दलित को विजेता बनाएगा | 


राजू गुप्ता हत्याकांड पर बोले 
डॉ० सुमंत गुप्ता ने कहा कि राजू हत्याकांड में प्रशासन द्वारा यही रवैया अपनाया और अपराधियों को जेल में नहीं डाला, राजू गुप्ता की माँ को 50 लाख का मुआवजा व आवास नहीं देती तो 19 दिसंबर से अखिल भारतीय वैश्य परिषद् क्रमिक आमरण अनशन करेगी और जन प्रतिनिधियों ने अगर ये कहा कि अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते तो वैश्य समाज अब उनसे कहेगा कि अधिकारियो से ही वोट ले समाज अब आपकी नहीं सुनेगा | वही नवनिर्वाचित युवा प्रदेश अध्यक्ष केशव अग्रवाल ने अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् की ओर से राजू गुप्ता की माँ को एक लाख रुपए देने की घोषणा की |  कार्यक्रम में दो साल पूर्व हुए बिट्टू व ईशान जैन अपहरण पर भी सख्त कार्यवाही न करने पर आंदोलन की प्रशासन को चेतावनी दी |

इन जगहों से लोग हुए शामिल 
प्रयागराज, गाजीपुर, झाँसी, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, मैनपुरी, औरैया, अलीगढ, इटावा, कन्नौज, छिवडा मऊ, सोरिक, आगरा ग्रामीण में सैया, बाह, पिनाहट, फतेहाबाद, दुरा, जगनेर, सेवला कागारौल, अछनेरा, शमसाबाद आदि जगह से लोगो ने अपनी भागीदारी दी | 


इन्होने ली नवनिर्वाचित पदाधिकारी की शपथ 
राष्ट्रिय संरक्षक मेयर नवीन जैन, सतीश मांगलिक, राष्ट्रिय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल, राष्ट्रिय अध्यक्ष कानपुर के पंकज गुप्ता, राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष  दिनेश बंसल कातिब, राष्ट्रिय सह कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राष्ट्रिय युवा अध्यक्ष केशव अग्रवाल, राष्ट्रिय कार्यकारणी अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, राष्ट्रिय संगठन मंत्री वीरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रिय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राष्ट्रिय कार्यवाहक नरेश माहेश्वरी, महिला राष्ट्रिय अध्यक्ष फतेहपुर की कविता रस्तोगी, राष्ट्रिय प्रधान महासचिव अर्चना अग्रवाल, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष साधना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अर्चना गुप्ता की शपथ ली |

ये रहे मौजूद
मुरारी लाल फतेहपुरिया, नवनीत बंसल, धनवान गुप्ता, राकेश मंगल, खेमचंद्र गोयल, विजय बंसल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पंकज गोयल, कुलदीप गर्ग, गौरव बंसल, शैलू अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल