Display bannar

सुर्खियां

मुस्लिम युवाओ ने किया जीवन बचाने को रक्तदान


आगरा : रक्तदान कर आप न सिर्फ किसी का जीवन बचाने में सहयोगी हो सकते हैं, बल्कि इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। जो व्यक्ति रक्तदान नहीं करते हैं उनके शरीर से एक सप्ताह के भीतर ही रक्त बर्बाद हो जाता है एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पांच से साढ़े पांच लीटर खून रहता है अधिक रहने पर स्वत: ही नष्ट हो जाता है| रक्तदान करने से शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है| ये कहना था न्यू लाईफ़ फाउंडेशन के अध्यक्ष मौ० फैसल का। गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यू लाइफ फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को समर्पण ब्लड बैंक व डीसीबी बैंक के सहयोग से फतेहाबाद रोड होटल मान सिंह पैलेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 102 लोगों द्वारा 102 यूनिट रक्तदान किया गया साथ ही संस्था के सदस्यों के साथ एसीएम् प्रथम श्याम लाल यादव ने भी रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया |


शिविर का शुभारंभ एसपी सिटी प्रशांत वर्मा व एडीएम् सिटी केपी सिंह ने सयुक्त रूप से किया  | कार्यक्रम के शुभारम्भ करते हुए एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से खून में कोलेस्ट्रोल की मात्र नियंत्रित रहती है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की क्रिया भी तेज होती है यानि रक्तदान कर आप किसी का जीवन बचाने के साथ खुद को भी स्वस्थ रख सकते हैं। रक्तदान शिविर में युवक-युवियों के आने पर उनका उत्सार्वधन किया और उन्हे प्रमाण-पत्र दिया। सभी रक्तदाताओं को इमरान कुरैशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि हम इस तरह के आयोजन करते रहेंगे साथ ही कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है| रक्तदान शिविर समर्पण ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. रमेश चंद्र देवरानी की देखरेख में लगाया गया | इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्नल जीएम् खान, डॉ.खालिद, डॉ.कहकशाँ खान, डॉ.सिराज़ क़ुरैशी,समीर कुरैशी, जीशान आलम, रोहित जैन, मौ० सनी, नदीम लतीफ़,मौ.अकबर क़ुरैशी,चौधरी ग्यास, नन्दलाल भारती आदि उपस्थित थे।