Display bannar

सुर्खियां

कान्वेंट स्कुल में लेना है फ्री एडमिशन तो पढ़े ये खबर


आगरा : कान्वेंट स्कुल में अपने बच्चे का एडमिशन करना कौन नहीं चाहता है और फिर जब बात फ्री में एडमिशन कराने का दावा हो तो ये इच्छा और प्रबल हो जाती है| अगर आपने भी फ्री एडमिशन पाने के लिए इस खबर पर क्लिक किया है तो ये खबर बिलकुल सही है | ऐसा सरकारी तौर पर मुमकिन है और वर्षो से शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत गरीब बच्चो का दाखिला प्राइवेट या निजी कान्वेंट स्कुल में कराया जा रहा है | इन स्कूलों में 25% सीट आरक्षित की जाती है ताकि जो बच्चे धन के आभाव के दाखिला नहीं ले सकते है उन्हें भी शिक्षा का अधिकार अधिंनियम के तहत नि:शुल्क शिक्षा लेने का मौका मिले | 

कौन बच्चा कर सकता है आवेदन 
सर्वप्रथम एक अप्रैल 2019 को जिसकी आयु तीन वर्ष से काम न हो और 7  वर्ष से अधिक न हो | ऐसे बच्चो के पास नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है | 

क्या है इस वर्ष की प्रक्रिया 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसमे प्रथम चरण 14 फरबरी से 28 फरबरी रहेगा, दुतीय चरण 12 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा तथा तृतीय व अंतिम चरण में 6 अप्रैल से 16 अप्रैल होगा | 

कब मिलेगा चयनित बच्चो को स्कुल में प्रवेश 
प्रथम चरण में बच्चो को 25 मार्च 2019 से प्रवेश मिलेगा तो वही दुतीय चरण के बच्चो को 15 अप्रैल से प्रवेश मिलना प्रारम्भ होगा और तृतीय व अंतिम चरण के बच्चो को 30 अप्रैल से प्रवेश मिलना शुरू हो जायेगा |