Display bannar

सुर्खियां

कल भजन संध्या में विनोद अग्रवाल की कमी को पूरा करेंगे ये गायक... जाने कौन



आगरा :  मदिया कटरा स्थित वैभव पैलेस होटल पर मुरलीधर मनुहार संस्था द्वारा भजन संध्या का आमंत्रण पत्र का विमोचन किया गया | विगत 10 वर्षों से निरंतर नव संवत्सर के अवसर पर आयोजित होने वाली भजन संध्या का कार्यक्रम इस वर्ष भी बड़े ही भव्यता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया गया है इस संदर्भ में मुरलीधर मनुहार के तत्वाधान में भजन संध्या का आयोजन किया जाना है | 

मुरलीधर मनोहर संस्था के अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्रिवेदी के अनुसार विनोद अग्रवाल के जाने के बाद मुजफ्फरनगर से आए रवीश मिश्रा अपनी मधुर और मनमोहक आवाज से भजनों का रसपान कराएंगे साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया के भजन गाते समय विनोद अग्रवाल की आवाज की नकल या मिमिक्री नहीं करते हैं बल्कि इनकी आवाज अपने आप ही विनोद अग्रवाल से हूबहू मिलती है | सयोजक गौरव बंसल ने बताया कि रविश मिश्रा ने पहले शुरुआत में यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से अपनी आवाज का प्रचार प्रसार किया करते थे रवीश मिश्रा को सुनने पर सोते ही उनके चाहने वाले उन्हें जूनियर विनोद अग्रवाल के नाम से भी बुलाया करते हैं| इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश चतुर्वेदी, मुकेश नेचुरल, संजय अग्रवाल, रितेश शुक्ला, शकुन बंसल, प्रतिभा जिंदल आदि मौजूद रहे |