सनी लियोनी के अलग-अलग अंदाज के उनके प्रसंशक बेहद दीवाने है और इस बार उन्होंने अपने फेन्स के लिए गाउन में इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड किया है | सनी लियोनी इन दिनों फिल्मों में कम और इवेंट्स में ज्यादा नजर आ रही हैं।
उनके फैंस को सनी का यह अंदाज बड़ा ही दिलकश लगा और देखते ही देखते 5 लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक्स उन्हें मिले। सनी का कहना हैं कि उन्हें फिल्मों के ऑफर्स तो मिल रहे हैं, लेकिन वे तभी हां कहेंगी जब रोल या कहानी दमदार होगी।