नई दिल्ली : भाजपा ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें मध्यप्रदेश की 3 सीटों समेत 24 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। पार्टी ने ग्वालियर से महापौर विवेक शेजवलकर को टिकट दिया है। देवास से महेंद्र सोलंकी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि छिंदवाड़ा से नत्थन शाह से चुनाव लड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में पांच टिकटों का एलान हुआ है जिसमे झाँसी से अनुराग शर्मा तथा भाजपा उत्तरप्रदेश के फुलपुर से श्रीमती केशरी पटेल के नाम का ऐलान किया है।