Display bannar

सुर्खियां

आगरा कॉलेज में हुआ भू-जल संरक्षण पर संगोष्ठी का आयोजन


आगरा : आगरा कॉलेज में भारत विकास परिषद् 'संपर्क' की ओर से 'भू-जल संरक्षण' पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि जीएसटी जॉइंट कमिश्नर मिथलेश कुमार शुक्ल ने विद्यार्थियों को जलसंकट के खतरे के प्रति आगाह करते हुए कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग से भूजल स्तर को सुधारा जा सकता है। 

कार्यक्रम में मुख्या वक्ता ई० अजित फौजदार ने वर्तमान पर्यावरण और भू जल की गिरती स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के विषय पर जमीनी स्तर पर कार्य करना बहुत जरूरी है नहीं तो आगे आने वाले समय में स्थिति बहुत ही भयावह होने वाली है| पूर्व प्राचार्य आगरा कालेज मनोज रावत, राजेश वर्मा, विजेंद्र सिंह वर्मा तथा डॉ० अमित अग्रवाल ने भी जल संरक्षण, वनों की कटाई पर रोक तथा ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव आदि पर चर्चा की। संस्था सचिव अम्बा प्रसाद गर्ग ने मंच सञ्चालन में सहयोग किया |  वक्ताओं का स्वागत कोषाध्यक्ष अभिनव भटनागर ने किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास जैन, डॉ० संध्या अग्रवाल, डॉ० दीपा रावत, प्रमेन्द्र गर्ग, प्रवीन जैन, सुरेश जैन, डॉ० दिग्जेंद्र सिंह, भास्कर गुप्ता, मधु प्रकाश, विनय आदि मौजूद रहे |