Display bannar

सुर्खियां

आयुष्मान की 'अंधाधुन' चीन में 300 करोड़ कमाने के बाद साउथ कोरिया में लगेगी

 अंजु भंडारी, दिल्ली


मुंबई : आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने हस्ती है | उनकी फिल्मों की कहानी हमेशा हटकर होती है | पिछले साल रिलीज हुई उनकी अंधाधुन फिल्म को खासा पसंद किया गया| इतना ही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी | भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता के बाद इसे चीन में रिलीज किया गया | चीन में लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की वहां पर भी फिल्म ने सक्सेस के जबरदस्त झंडे गाड़े | अब फिल्म को साउथ कोरिया में 28 अगस्त को  रिलीज किया जा रहा है| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अंधाधुन फिल्म का साउथ कोरियन पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है | इसके अलावा यह फिल्म चीन में तीसरी हाइएस्ट ग्रोसर इंडियन फिल्म बनकर उभरी थी| 

ये है फिल्म की कास्ट 
फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू ने मुख्य रोल अदा किया था| इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था | यह फिल्म 32 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी | फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म के साथ श्रीराम राघवन, आयुष्मान खुराना और तब्बू ने पहली बार साथ काम किया था | फिल्म में आयुष्मान खुराना ने आकाश का रोल निभाया था जो एक पियानिस्ट है और अंधा होने का नाटक करता है | आकाश की लाइफ बदल जाती है जब वो गलती से एक मर्डर देख लेता है | वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ड्रीम गर्ल 12 सितंबर को रिलीज हो रही है | इसमें वह एक ऐसे लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं जो लड़की की आवाज निकाल सकता है | फिल्म में उनके अपोजिट नुसरत भरूचा नजर आएंगी | अब देखना ये है कि कोरिया मे यह फिल्म कितनी सफल होती है |