Display bannar

सुर्खियां

अनुराग कश्यप ने ट्विटर को क्यों कहा अलविदा? जानिये क्या है वजह

 मोहन सिंह, आगरा 


मुम्बई : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपने राजनैतिक विचारों को लेकर काफी चर्चित रहते हैं “ गेग्ग आफ वासेपुर “ के निदेशक ने अपनी बेटी और परिवार को धमकियाँ भेजने बाले़ ट्रॉल पर अपना गुस्सा और नाराज़गी व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया शनिवार को अनुराग ने ट्विटर पर घोषणा की वह उनकी बेटी और माता-पिता को धमकियाँ मिलने के बाद वह इस मंच को छोड रहे हैं | 

कश्यप ने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है हालांकि ट्विटर को छोड़ने से पहले कश्यप ने लिखा “ जब आपके माता-पिता को कॉल आना शुरू हो जाती है और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियाँ मिलती है तो आप जानते हैं कोई भी नही बोलना चाहता कारण औचित्य नही है, ठग शासन करेंगे और ठगी जीवन का नया तरीका होगा नव भारत के लिए सभी को बधाई और आशा है आप सभी रोमांचित होंगे आप सभी की ख़ुशियों और सफलता की कामना करता हूँ ट्विटर छोड़ने से पहले यह मेरा आखिरी ट्विट होगा, जब मुझे डर के बिना अपने मन की बात कहने की अनुमति नही होगी, तो में बिलकुल नही बोलूँगा |

आपको बता दे, कश्यप उन 49 फिल्म हस्तियों में शामिल थे जिन्होंने माव लिचिग पर अंकुश लगाने के लिए एक याचिका लिखी।