Display bannar

सुर्खियां

अग्रसेन भवन में नंदोत्सव आनंद, नंदोत्सव में झूमें नगरवासी


आगरा : लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा आयोजित संगीतमयी श्री भक्तिमाल कथा मे पांचवे दिन मंगलवार को नन्दोत्सव की धूम रही | नंदोत्सव में 'यशोदा ने जायो ललना, मैं जमुना पे सुन आई...'' व ''नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की...'' श्री कृष्ण के प्राकट्य की कथा के बीच कथा स्थल भगवान कृष्ण के जय जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु बधाई गीतों पर घंटो झूमते रहे। कथा व्यास गौरदास महाराज के मुख से एक के बाद एक बधाई गीतों की धुनें प्रस्फुटित होती गयीं| जिन पर भक्ति की मस्ती में डूबे भक्तजन प्रभु भक्ति में दीवाने हो उठे।  रंगबिरंगे गुब्बारों से सजे प्रांगण मे पुष्पवर्षा के साथ ही टॉफ़ी और चॉकलेट की बरसात की गयी। माखन मिश्री का भोग लगा कर भक्तो को वितरित किया गया| 

व्यासपीठ से श्री वृन्दावन धाम से पधारे गौरदास महाराज ने बताया कि नरसी भक्त नानी बाई का मायरा भरने के लिए गाड़ी से साधु-संतों के संग जा रहे थे। अचानक बीच रास्ते में गाड़ी खराब हो गई। भक्त नरसी ऩे भगवान को याद किया तो भगवान श्रीकृष्ण खाती का रूपधर कर आए। भक्त नरसी की खराब गाडी को सुधारकर भगवान कृष्ण ने भक्त नरसी को नगर अंजार तक पहुंचाया। कथा के मुख्य यजमान महावीर प्रसाद मंगल एंव सुमन मंगल रहे |


ये रहे मौजूद
अध्यक्ष सतीश मांगलिक, सयोजक मोहनलाल सर्राफ, उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद मंगल, महामंत्री बी०डी० अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, जगदीश प्रसाद बांग्ला, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, ओम प्रकश गोयल, दिनेश बंसल कातिब, किशन कुमार सर्राफ, अशोक मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, गिरीश चंद्र गुप्ता, जगदीश प्रसाद गोयल, सरजू बंसल, किशन मित्तल, अभिनन्दन बंसल, महेश जौहरी, विजय हुड्डी, प्रेमचंद्र अग्रवाल, अखिल मोहन मित्तल  .

भागवत कथा मे आज
मीडिया प्रभारी सीपी चौहान ने बताया कि कथा के छंटवे दिन बुधवार को नरसी के प्रमुख प्रसंग में 'नरसी के भात' का वर्णन किया जाएगा| भागवत कथा सांय 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगी।