राम शर्मा, जयपुर
झेजियांग : चीन के झेजियांग प्रांत में शनिवार को तूफान लेकिमा ने दस्तक दे दी, जिसके कारण कम से कम 10 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है । बताया जा रहा है कि, 187 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ प्रचंड तूफान के कारण अनहुई, फुजियान, जिआंगसु और झेजियांग प्रांतों और शंघाई म्यूनिसीपैलिटी में भारी बारिश आने की आशंका है । 700,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, इसके अलावा 110,000 से अधिक को 12,000 आश्रय शिविरों में रखा गया है ।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि, करीब 288 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और रेलवे लाइनों के कई सेक्शन्स को अस्थायी रूप से बंद किया जा चुका है । स्थानीय अधिकारियों ने 150 दमकल गाड़ियों और 153 नावों के साथ लगभग 1,000 सदस्यों की बचाव टीमों को इकट्ठा किया है ।