मोहम्मद अशरफ, कानपुर
मुंबई : 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में श्रीराम राघवन की हिन्दी फ़िल्म अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फ़िल्म घोषित किया गया है। इसी फ़िल्म के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त हुआ। अंधाधुन फ़िल्म की पटकथा को सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। इस फ़िल्म की पटकथा 2010 में आई फ्रेंच मूल की शॉर्ट फ़िल्म "द पियानो ट्यूनर" का ही हिन्दी रूपांतरण है। इस फ़िल्म का निर्माण ओलिवर ट्रेनर ने किया है और इसकी मूल पटकथा भी उनके ही द्वारा लिखी गयी है। बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए फ़्रांस का प्रतिष्ठित सीजर अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।
फ्रेंच अभिनेता ग्रेजायर लेप्रिन-रिंगुइट ने इस फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाया है जो की एक पियानो वादक है और वह अपनी कला को और अधिक महत्त्व पाने के लिए लोगों के सामने अंधे होने का नाटक रचता है और इसी दौरान उसे कुछ प्रतिष्ठित लोगों के असली चेहरे देखने का मौका मिलता है।हिन्दी रूपांतरण में जिस तरह संगीत का प्रयोग किया गया है वह काबिले तारीफ है।