Display bannar

सुर्खियां

पीड़ित दंपत्ति की थाने में नहीं हुई सुनवाई तो पेट्रोल छिड़क कर लगा ली आग

मोहित पाल, आगरा


मथुरा : सुरीर कोतवाली में गोवेर्धन सिंह ने अपनी पत्नी चंद्रावती के साथ थाने में खुद पर  पट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग  के हवाले कर दिया। थाने में आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। आनन-फानन में दम्पत्ति को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया। पीड़ित गोवेर्धन सिंह ने बताया कि कुछ दबंगो द्वारा उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इसी के चलते दम्पति करीब एक साल से थाने के चक्कर काट रहे थे। थाने में पीड़ित दंपत्ति की कोई  सुनवाई नही हो रही थी। गांव के ही उन दबंगो द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट भी की जा रही थी। इसी की चलते कोतवाली सुरीर परिसर में खुद को आग के हवाले कर दिया। 

पीड़ित दंपत्ति मामले में कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सरोज, सब इंस्पेटर सुनील सिंह ओर सब इंस्पेक्टर दीपक नागर सहित अब तक तीन लोग निलम्बित हो चुके हैं। एसएसपी सलभ माथुर ने कानून व्यवस्था को लेकर अपना सख्त रुख अपनाते हुए दबंगो की छानबीन में जुट गई । दबंगों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार दबिशें जारी हैं। एसएसपी सलभ माथुर ने कहा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।