Display bannar

सुर्खियां

बैंक ग्राहकों के लिए आई गुड न्यूज़... पढ़े

अंजू भंडारी, दिल्ली 


दिल्ली : बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। आमतौर पर सरकारी बैंकों (PSU Banks) में कामकाज 10 बजे के बाद ही शुरू होता है। ऐसे में वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने फैसला किया है कि सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) सुबह 9 बजे खुल जाएंगे। दरअसल, देशभर के बैंकों के खुलने के समय को एक सामान करने के मकसद से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जून में बैठक की थी। इस बैठक में तय हुआ था कि बैंक शाखाएं ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से खुलनी चाहिए। इसमें बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई है।