राम शर्मा, सोनभद्र
सोनभद्र : जमीन को लेकर हुए भीषण गोलीकांड में आज मंगलवार को प्रियंका गांधी सोनभद्र पंहुच चुकी है । उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, कांग्रेस मुद्दा तलाश करने में कोई कसर नहीं छोड रही है । गौरतलब है कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले जमीनी मुद्दें में करीब 10 आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया गया था । जिसके कारण यूपी की राजनीति काफी गर्म हो गई थी और आज प्रियंका गांधी सोनभद्र में आदिवासियों के परिजनों से मिलने पहुंच गई है । मगर बताया जा रहा है कि उनको उम्भा गांव पंहुचने से पहले ही प्रशासन ने हिरासत में ले लिया । बताया जा रहा है कि इस मामले में यूपी के सीएम योगी ने कई सरकारी अधिकारियों के तबादले भी किए हैं ।
इन सब से परेशान होकर प्रियंका गांधी वहीं धरने पर बैठ गई लेकिन उनको चुनार गेस्ट हाउस लाया गया जहां वह पूरे 48 घंटे तक धरने पर बैठी रहीं । इसके बारे में प्रशासन ने कहा है कि यदि प्रियंका गांधी पीडितों के परिजनों से मिलेगी तो इससे मामला काफी गर्म हो सकता है और बिगड भी सकता है । आपको बता दें कि, प्रियंका गांधी ने उनसे मिलकर मदद का आश्वासन दिया तथा अपनी पार्टी की तरफ से पीडितो को आर्थिक सहायता का भी वादा किया है । वहीं, बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोनभद्र पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना और आरोप लगाया कि जमीन का यह विवाद कांग्रेस के शासनकाल के समय का है ।