Display bannar

सुर्खियां

छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी, मतदान 30 को

नवनीत मिश्र, संत कबीर नगर 


संत कबीर नगर :  स्थानीय हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद के छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना गहमा-गहमी के बीच जारी। जारी अधिसूचना के अनुसार 21 और 22 अगस्त को नामांकन पत्रों का वितरण होगा। 22 अगस्त को नामांकन पत्र जमा होंगे। 22 अगस्त को ही नामांकन पत्रों की जांच भी होगी और वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन होगा। 24 अगस्त को नामाकंन पत्रों की वापसी होगी और अंतिम रुप से वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन होगा। 

30 अगस्त को मतदान होगा और मतदान समाप्ति के पश्चात उसी दिन मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा तथा विजयी छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके पूर्व छात्रसंघ चुनाव 2019-20 सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक महाविद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक वाचनालय प्राचार्य डॉक्टर राम सोच यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में छात्र संघ चुनाव की नई नियमावली में संशोधन की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने हंगामा कर दिया। छात्र संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉo दिग्विजय नाथ पाण्डेय एवं सी.ओ. सदर श्री रमेश कुमार ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। तत्पश्चात नए नियमों को  छात्र नेताओं को अवगत कराया गया।

प्रमुख पदों पर सिर्फ एक बार चुनाव लड़ सकेंगे प्रत्याशी
मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. दिग्विजय नाथ पाण्डेय ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी प्रमुख पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री एवं पुस्तकालय मंत्री पद पर केवल एक ही बार चुनाव लड़ने का अधिकार होगा। चाहे चुनाव जीते हुए हो या फिर हारे हुए। कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो बार चुनाव लड़ा जा सकता है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉo पांडेय  बताया कि चुनाव प्रकिया प्रारम्भ होने के बाद महाविद्यालय परिसर में कोई भी प्रत्याशी किसी बाहरी समर्थक को, जो महाविद्यालय का नियमित छात्र न हो प्रचार हेतु नहीं लाएगा। यदि किसी प्रत्याशी या उसके समर्थक द्वारा ऐसा किया जाता है तो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में उसकी प्रत्याशिता निरस्त कर दी जाएगी। बैठक में छात्रसंघ चुनाव 2019-20 के नियमावली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये रहे मौजूद 
बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी गोला बाजार सुनील सिंह, डॉ विजय कृष्ण ओझा,डॉक्टर लालचन्द यादव, डॉ प्रताप विजय कुमार, डॉo  मंजू मिश्र, डॉo अमरनाथ पांडेय, डॉo विजय मिश्र, छात्र नेता चिo रत्नेश्वर सिंह, अंशुमान सिंह, अतुल उपाध्याय,अवनीश चौबे सहित अनेक लोग उपस्थिति थे।

इन पदों पर होना है चुनाव-
अध्यक्ष - 1
उपाध्यक्ष - 1
महामंत्री - 1
पुस्तकालय मंत्री - 1
संकाय प्रतिनिधि - 19