शादमा मुस्कान, दिल्ली
दिल्ली : एक चौका देने वाला मामला सामने आया है ब्रिटेन में रह रहे प्रवासी भारतीय (NRI) के युवक को दिल्ली की युवती से शादी के प्रस्ताव स्वीकार करना रास नहीं आया । वह युवती से मिलने दिल्ली आया था लेकिन युवती ने खाने का बिल भरने के विवाद में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर दिया है । इस मुकदमे के अंतर्गत युवक को डेढ़ साल तक ब्रिटेन से दिल्ली के कई चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। हालांकि, मामला सामने तब आया, जब युवती ने कोर्ट में कहा कि बात होटल में खाने का बिल भरने को लेकर विवाद हुआ था और उसने गुस्से में आकर दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया।
बदल गए बयां...
रोहिणी में स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश उमेद सिंह ग्रेवाल की अदालत ने युवती के बदला बयान सुनने के बाद आरोपी एनआरआई युवक को दुष्कर्म के आरोप से बरी कर दिया गया है। अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि दुष्कर्म एक ऐसा अपराध है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह किसी की ज़िन्दगी बर्बाद कर सकता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि इस मामले से कानून का दुरुपयोग सामने आ रहा है। अदालत ने इस मामले में पीड़िता व उसकी मां के बदले बयानों को आरोपी को बरी करने का आधार बताया है।