राहुल यादव, जौनपुर
जफराबाद : महापुरुषो के पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रंद्धांजलि होगी। हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए ये बाते क्षेत्र के श्री केपी पाण्डेय इंटर कॉलेज के संस्थापक कमल पति पाण्डेय की 20 वी पुण्यतिथि पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ शंकराचार्य तिवारी ने कही। उन्होंने कहा की जिस शहीद स्तम्भ की आधारशिला उनके करकमलो द्वारा राखी गयी है उसका यथा शीघ्र निर्माण ही उनके चरण कमल में सच्चा श्रद्धा सुमन होगा।
कॉलेज के प्रबंधक संजीव कुमार पाण्डेय ने कहा लगभग 65 वर्ष पूर्व लोकहित के विचारों से प्रेरित होकर क्षेत्र की शैक्षिक आवश्यकता को देखते हुए की विद्यालय रूपी जिस वट वृक्ष को उन्होंने लगाया है उसे निरंतर सीचना ही हमारा कर्तव्य है। उन्होने कहा कि पठन पाठन के माध्यम से विद्याथी के जीवन को सवारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके पूर्व कालेज प्रांगण में मानस पाठ का आयोजन किया गया था इसके बाद संस्थापक की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
ये रहे मौजूद
जितेन्द्र कुमार, निलम राम चौरसिया, गौरीशंकर यादव, संदीप पाण्डेय, पत्तूराम यादव, भवन तिवारी, डा. शिवकुमार सेठ, उमाकान्त गिरि, बालमुकुन्द सिंह, मुस्तकीम अंसारी, श्वेता पाण्डेय, कंचन पाण्डेय, पन्ना लाल, अरूण पाण्डेय, पंकज शुक्ला, कहकशा आब्दी, ज्ञान कुवर मिश्रा, सुल्तान फातमा