Display bannar

सुर्खियां

क्या है अब कश्मीर के वर्तमान हालत... जाने

कविता भाटी, आगरा 



श्रीनगर एक बार लोगों को फिर से एक जगह भीड़ इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गयी हैं। और पुलिस ने घुम-घुमकर लोगों को घर मे रहने की हिदायत दी हैं, और जो दुकान खुली हैं, उन दुकानदारों से अपील कर रहे हैं की वो अपनी दुकानों को अभी ना खोले। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण जम्मू-कश्मीर से हटाए आर्टिकल 370 ज्यादतर प्रावधानों को समाप्त करने के लिए रविवार को भाजपा की आलोचना की | 

क्या है धारा 144
370 हटाएँ जाने के बाद से ज्यादातर इलाके मे धारा 144 तब लगती है जब किसी शहर मे किसी घटना के कारण हालत बिगडने लागतें हैं और माहौल शांतिपूर्ण रहने के बजाए तनाव की स्थिति बन जाती हैं, तो उसको रोकने के लिए धारा 144 लगा दी जाती हैं ताकि हालात और ना बिगड़े