बिग पेजेस डेस्क
आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर आज पूरा देश खेल दिवस को मनाने में लगा हुआ है। इसी क्रम में आज बमरौली कटारा स्थित मांगलिक शिक्षा केंद्र पर मेजर ध्यानचंद स्मृति में खेल दिवस पर विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। खेलो की शुरुआत मुख्य अतिथि व चेयरमैन सतीश मांगलिक ने विधिवत दीप प्रवज्जलित कर किया । बच्चो ने कबड्ड़ी, बॉलीबॉल एंव रस्साकस्सी में बढ़चढ कर हिस्सा लिया। आयोजन में बच्चो की प्रतिभा को देखकर हर कोई दंग रह गया।
मुख्यातिथि सतीश मांगलिक ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि हार जीत खेल का ही एक अंग है हार पर निराश नही होना चाहिए बल्कि बच्चो से भविष्य में खेल के माध्यम से देश का नाम रौशन करने की बात कही। कबड्ड़ी में बालक वर्ग में ब्लू हाउस 8 पॉइंट बना कर विजेता रही और ग्रीन हाउस 6 पॉइंट बना कर उपविजेता रही। वही बालिका वर्ग में 11 पॉइंट बना कर ग्रीन हाउस विजेता और 8 पॉइंट बना कर उपविजेता रही। बॉलीबॉल में यलो हाउस 15 से विजेता बना वही उपविजेता 10 पॉइंट बना कर ग्रीन हाउस रहा। बालिकाओ ने रस्सा कस्सी में अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस ने ग्रीन हाउस को हरा कर विजेता बना। निर्देशक विवेक मांगलिक विजेता टीम को मैडल व आशीर्वाद दे कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शीतल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यबाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० सुरेश गोयल, ओम गुप्ता, अमित जैन, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।