अंजू भंडारी
मुंबई : अक्षय कुमार की मिशन मंगल को 15 अगस्त के मौके पर फिल्म को रिलीज किया जा रहा है । बॉलीवुड सितारों से सजी फिल्म मिशन मंगल जिसमे आपको बहुत सारे सितारे एक साथ नजर आंऐगे । टीजर की शुरुआत राकेश धवन (अक्षय कुमार) से होती है | राकेश धवन, साइंटिस्ट है और वो अपनी पूरी टीम को इंस्ट्रक्शन देते नजर आते हैं | टीम में शामिल हैं तारा शिंदे (विद्या बालन), कृतिका अग्रवाल (तापसी पन्नू), एका गांधी (सोनाक्षी सिन्हा), शरमन जोशी (परमेश्वर नायडू), नेहा सद्दाकी (कृतिका कुल्हारी), वर्षा गौड़ा नित्या मेनन), अनांथे अय्यर (एच आर दात्रे)|
फिल्म मिशन मंगल का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "एक देश, एक सपना, एक इतिहास." भारत के मार्स मिशन की सच्ची घटना है यहां इसके पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था | पोस्टर साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "अंडरडॉग्स की एक कहानी, जो इंडिया को मंगल ग्रह तक ले गए. ताकत, साहस और कभी हार न मानने की कहानी | मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी| ये फिल्म देश के मिशन मंगल पूरा करने की ऐतिहासिक घटना पर बनी है लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का टाइटल पहले मिशन मंगल नहीं बल्किर 'मंगल महिला मंडल' था हालांकि बाद में इसे बदल दिया गया| इसमें दिखाया गया है कि कैसे दो स्पे्स साइंटिस्ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार), तारा शिंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम अपने पहले प्रयास में सैटेलाइट को मंगल भेजने में कामयाब होते है|