भारी बारिश से आगरा हुआ पानी-पानी
आगरा : रविवार सुबह ही आगरा में इन्द्रदेव मेहरबान हैं। कभी बारिश तो कभी आसमान में काले-काले बादलों से मौसम खुशनुमा हो रहा था लेकिन लगभग ढाई बजे आसमान में घने काले बदल छा गए और फिर अचानक से तेज़ बारिश हो गई। इस बारिश ने जहाँ लोगो को गर्मी और उमस से राहत दिलाई वहीँ आगरा के चलते आगरा की सड़को का हाल बेहाल हो गया। लगभग 15 मिनट की झमाझम बारिश ने आगरा शहर को डुबो दिया। छोटी नालिया व नाले उफान मार गए | इसके चलते शहर की सड़के जलमग्न हो गई। सड़को के किनारे बनी दुकानों व मकानों में बारिश का पानी घुस गया।
बारिश का पानी दुकानों में भरने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दी ही लेकिन ये बारिश आफत की बारिश भी साबित हुई। भारी बारिश से आगरा की सड़को पर पानी इतना ज़्यादा भर गया कि सड़को पर कार, ऑटो, रिक्शा, मोटर साईकिल आदि पानी में फसकर बंद होने लगीं। इस समय बारिश के चलते आगरा की सड़को के हालात कुछ ऐसे हो गए हैं की पता ही नहीं चल रहा है की सड़क पर पानी है या पानी में सड़क।