Display bannar

सुर्खियां

अब बिजली का नया कनेक्शन लेना हुआ महंगा... जाने नया रेट

कविता भाटी, आगरा


लखनऊ : यूपी में अब जो नये कनेक्शन लेने जा रहे हैं उनके लिए यह जानना बहुत जरूरी हैं। अब यूपी में सभी वर्ग में बिजली कनेक्शन महंगा हो गया हैं। विधुत नियामक आयोग के फैसला लेने के बाद से नये कनेक्शन की रेट लिस्ट जारी की हैं और इसमे सर्विस लेडिंग चार्ज पूरी तरह खत्म कर दिया हैं लेकिन अब लोगो से प्रोसेसिंग फीस के साथ-साथ मीटर और लाइन चार्ज पर भी 18 प्रतिशत  GST ली जाएगी । इसके बाद दो किलोवाट का जो कनेक्शन 2.105 रुपये का मिलता था अब वो GST जोड़कर 2.217 रू का मिलेगा।

विधुत विभाग ने 3 जुलाई को बिजली कनेक्शन से जुड़ी विभिन्न कामों के लिए नई दरे जारी की हैं। विधुत आयोग ने घरेलू, ग्रामीण, किसानों वे छोट विधुत उपभोक्ता के लिए सिक्योरिटी व प्रोसेसिंग फीस में कोई बदलाव नहीं किया हैं और बड़े विधुत उपभोक्ता के लिये सिक्योरिटी और प्रोसेसिंग राशि में बढ़ोत्तरी की हैं।

क्या है मीटर की कीमत
सिंगल फेस मीटर पर 980 रुपये की कीमत ली जाती थी, अब उसे घटा कर 872 रुपये कर दिया गया हैं। इसी प्रकार 3 फेस मीटर पर पहले 2.956 रुपये लिये जाते थे | अब उसे 2.921 कर दिया गया हैं।