Display bannar

सुर्खियां

एक अक्टूबर से हडताल पर रहेंगे पीसीएफ0 कर्मचारी... जाने क्यों

बिग पेजेस डिजिटल टीम


आगरा : कलैक्ट्रेट में उप्र0 कोआपरेटिव फेडरेशन(पीसीएफ0) आगरा के समस्त कर्मचारी जिलाधिकारी के ज्ञापन देने हेतु एकत्रित हुये परन्तु जिलाधिकारी महोदय का बाढ प्रभावित क्षेत्र का दौरा होने के कारण ज्ञापन अपर जिलाधिकारी (ना0आ0) श्री मदन चन्द्र दुवे द्वारा लिया गया। जिसमें कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि सरकार की प्राइस सपोर्ट योजना के अन्तर्गत किसानों से गेंहू, धान खरीद का कार्य किया जाता है जिसके लिये बैंको/शासन से धनराशि ब्याज पर ली जाती है तथा किसानों को ससमय भुगतान किया जाता है उक्त ब्याज की प्रतिपूर्ति भारत सरकार/प्रदेश सरकार से प्राप्त न होने के कारण पी0सी0एफ0 को गम्भीर आर्थिक क्षति हो रही है जिससे संस्था बन्द होने के कगार पर है तथा कर्मचारियों को वेतन व अन्य देयक नहीं मिल पा रहे हैं। व पदोन्नति, सातवां वेतनमान, एसीपी0 का लाभ भी नहीं मिला है। 

कर्मचारियों में रोष व्याप्त होने के कारण आज से काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे तथा एक अक्टूबर 2019 से अनिश्चित कालीन हडताल पर रहेगें। तथा कर्मचारियो ने द्वारा अवगत कराया है कि पीसीएफ0 किसानों को उचित दर पर उर्वरक, बीज उपलब्ध कराती है एवं प्राइस सपोर्ट स्कीम का संचालन करती है। कर्मचारियों के हडताल पर जाने के कारण सहकारी केन्द्रों पर यूरिया, डीएपी0 व बीज की सप्लाई भी बाधित होगी। कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन देते समय पी0सी0एफ0 क्षेत्रीय प्रबन्धक अंकुर कंचन उपस्थित थे। ज्ञापन देने वाले कर्मचारियों में अजय कुमार सिंह, रजनेश कुमार, अजय पाल, नीलम वर्मा, संजय इकनौरिया शिवकुमार, विनोद पाण्डेय, टेम सिंह व अन्य मौजूद रहे |