बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : भारत विकास परिषद् 'संपर्क' सहयोग से नेहरू नगर स्थित नेत्र ज्योति केंद्र पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ अध्यक्ष राजेश वर्मा ने गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया | शिविर में 184 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जरुरतमंद 40 मरीजों को मौके पर चश्में वितरित किए गए। वहीं 16 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। संपर्क शाखा की ओर से आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में डॉ प्रदीप शाने, डॉ. ललित कुमार एवं डॉ. कौस्तुभ शान ने मरीजों की जांच की।
संस्था के डॉ० अमित अग्रवाल ने कहा कि आंखे जीवन के लिए अनिवार्य तो नहीं, किंतु इसके बिना मानव शरीर के अस्तित्व का मूल्य कुछ नहीं रहता। ऐसे अंग की जीवन पर्यंत देखभाल करनी चाहिए और समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराते रहना चाहिए | शिविर का संचालन अंबा प्रसाद गर्ग ने किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० मनोज रावत, इं० अजीत फौजदार, रितु गर्ग, पूर्णिमा वर्मा, अपूर्व मित्तल, रोहित सिंघल, विष्णु अग्रवाल, जितेंद्र जादौन, महेश शर्मा, प्रवीन जैन आदि उपस्थित रहे |