Display bannar

दिल्ली में सैमसंग की वाइस प्रेसीडेंट के घर चोरी

अंजू भंडारी, दिल्ली


दिल्ली : सफदरजंग एनक्लेव इलाके में सैमसंग कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया | दिल्ली पुलिस को कोरियाई मूल की महिला ने शिकायत दर्ज कराई है| उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वह सो कर उठी तो उनके घर का कीमती सामान चोरी हो चुका था | दिल्ली के सफदरजंग थाने में इस चोरी के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है | 

सैमसंग कंपनी की वाइस प्रेसीडेंट और शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि वह रात में अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थीं और गलती से दरवाजा लॉक करना भूल गईं | सुबह जब वह 5 बजे उठी तो देखा कि घर से काफी सामान चोरी हो चुका था | जिसमे विदेशी मुद्रा के अलावा मैक बुक लैपटॉप, कैनन कैमरा, घड़ी और 3 लेंस शामिल हैं | महिला की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है | अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुटी है |

Post Comment