Display bannar

सुर्खियां

नवोदय ने किया राजा दशरथ और राजा जनक का अभिनन्दन

बिग पेजेस डिजिटल टीम


आगरा : भारत विकास परिषद् 'नवोदय' ने प्राचीन परंपरा कायम रखते हुए राजा दशरथ- माता कौशल्या व राजा जनक-माता सुनयना का भव्य अभिनन्दन सोमवार को अतिथिवन पर किया। कार्यक्रम की शुरुआत नवोदय के संरक्षक प्रदीप अग्रवाल, उमेश बाबू अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव कुलभूषण गुप्ता उर्फ़ राम भाई, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उर्फ़ टोंटी, राजकुमार गुप्ता एवं महिला संयोजिका सीए दीपिका मित्तल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गयी।

सचिव कुलभूषण गुप्ता उर्फ राम भाई ने कार्यक्रम ने संचालन करते हुए कहा कि आगरा की श्रीरामबरात एवं जनकपुरी महोत्सव आगरा में नहीं अपितु उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान रखती हैं। इस परम्परा को भविष्य में आगे लेन हेतु जो प्रयास समाज के उत्तरदायी लोगो द्वारा किया जा रहा हैं, उन्ही लोगो का सम्मान बढ़ाने के लिए यह स्वागत समारोह आयोजित किया गया है । रामलीला कमेटी के प्रमुख जगदीश प्रसाद बगला तथा मनोज अग्रवाल उर्फ़ पोली भाई ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य की बात है कि उन्हें राजा दशरथ एवं राजा जनक के स्वागत का अवसर प्राप्त हुआ। आगरा की प्रसिद्ध श्री रामबारात एवं रामलीला में वे तन मन धन से अपना सहयोग हमेशा ही देते रहे है और आगे भी देते रहेंगे। राजा जनक व राजा दशरथ ने पुरे नवोदय परिवार को अपने सभी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भी दिया | 

इन्होने किया इनका स्वागत
नवोदय के प्रदीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता उर्फ राम भाई तथा नितेश अग्रवाल ने दशरथ (मुकेश गुप्ता) एवं जनक (कैलाश  गुप्ता) को साफा पहनाकर एवं श्रीफल भेट कर उनका अभिनन्दन किया। नीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, अलका गुप्ता, विनीता अग्रवाल एवं सीए दीपिका मित्तल के द्वारा महारानी कौशल्या (उषा गुप्ता) एवं महारानी सुनयना (मीरा गुप्ता) का मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। 

ये बोले राजा जनक व राजा दशरथ
राजा जनक ने कहा कि यह मेरे पिछले जन्म के पुण्यो का फल है कि जगत जननी माता जानकी का पिता बनने का सौभाग्य मिला है और यह अलौकिक अनुभव है। वही राजा दशरथ ने कहा कि मर्यादा परुषोत्तम प्रभु राम व उनके तीनो भाइयो का पिता बनने का जो मौका मुझे मिला है यह भगवान राम की ही कृपा है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशी अग्रवाल, ज्योति मित्तल, रेखा अग्रवाल, प्रीति गोयल, अनिता गर्ग, शशि अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, मनोज मंगल, नीरज मित्तल, सुमित गुप्ता, दीपक गुप्ता, पूजा गुप्ता, पिंटू भाई, कुसुम, नरेंद्र, मयंक, राजीव, मयंक, राजकुमार, सचिन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे |