बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : उत्तर प्रदेश अपनी पहचान खोता जा रहा था, उसे पुनः प्राप्त करने के लिये प्रदेश सरकार ने जो कार्य किए हैं, उसकी मिशाल स्थापित हुई और प्रदेश की पुनः अपनी पहचान साबित हो सकी है। प्रयागराज कुम्भ जिस सुव्यवस्था, सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों को पूरा करते हुए सम्पन्न हुआ। यह इसी का परिणाम है कि सरकार जनभावनाओं को दृष्टिगत् रखते हुए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपरोक्त विचार होटल क्लार्क शिराज में आयोजित 'हिन्दुस्तान तरक्की का नया नजरिया तरक्की का राजमार्ग' कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है कि 24 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुम्भ को सुव्यवस्थि ढंग से सम्पन्न कराया गया। इसी प्रकार लोक सभा निर्वाचन को प्रदेश के एक लाख 69 हजार बूथों पर बिना पुर्नमतदान के सम्पन्न कराया गया। यह दर्शाता है कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल स्थापित हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि सरकार प्रदेश को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिये प्रतिबद्ध है। इसको ध्यान में रखते हुये जनकल्याणकारी योजनाओं को संचालित करते हुए उन्हें अमली जामा पहनाया जा रहा है, जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खडे पात्रों को भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो भी चुनौतियां हैं, उनको गम्भीरता से लेते हुए, उनके निराकरण के लिये प्रयासरत है। इसी का परिणाम है कि 2017 में प्रदेश पिछड़ गया था। वह आज पुनः पर्यटन के मामले में एक नम्बर पर आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश की व्यापक सम्भावनायें है। इसी का परिणाम है कि यहा देश-विदेश के लोग भी निवेश करने को तैयार हो रहें हैं।