Display bannar

सुर्खियां

3 नवंबर से शुरू श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन

प्रियंका सिंह, दिल्ली 


दिल्ली : भारतीय रेलवे की तरफ से एक बार फिर ‘’श्री रामायण एक्सप्रेस’’ शुरू करने की घोषणा की गई है | श्रद्धालु इस ट्रेन का लाभ 3 नवंबर से उठा पाएंगे | इस बार भी पहले की तरह ट्रेन से यात्रियों को भगवान राम के जीवन से जुड़े पौराणिकस्थलो के दर्शन कराए जाएगें | जो भक्त श्रीलंका जाना चाहते है उनके लिए फ्लाइट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी | रेलवे की तरफ से सभी यात्रीयों को यात्रा के दौरान शाकाहारी खाना, रहने के लिए धर्मशाला, बसों की व्यवस्था और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए है | 3 नवंबर से शुरू होने वाले इस टूर में कुल 16 रात और 17 दिन का समय लगेगा | इससे पहले साल 2018 में यह ट्रेन चलाई गई | रामायण एक्सप्रेस की सफलता को देखकर रेलवे ने इस ट्रेन को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है |