बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : ख़ुशी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित होने जा रहे जस्सी गिल व बबल राय लाइव शो का पोस्टर विमोचन फतेहाबाद रोड स्थित होटल ओरियंट ताज में संस्था के सदस्यों ने किया | लाइव शो को महिलाओ व बच्चो पर हो रही हिंसा के खिलाफ रोकथाम को समर्पित किया है | होटल ओरियंट ताज में बीस अक्टूबर को आयोजित हो रहे लाइव शो में जस्सी गिल व बबल राय के पंजाबी गीतों पर ताजनगरी जमकर थिरकेगी|
संस्था के अध्यक्ष रौनक सौलंकी एंव अमन यादव ने बताया कि लाइव शो के दौरान मिस्टर, मिस व मिसेज यूनिवर्स 2019 के विजेता का ताज भी पहनाया जायेगा | विजेता प्रतिभागियों को ख़ुशी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से लगभग दो लाख रुपए की नगद धनराशि मंच से दी जाएगी | शो कोर्डिनेटर हिमानी सरन ने बताया कि आगरा में पहली बार लाइव शो में विजेताओं को चुना जायेगा | मि०, मिस व मिसेज यूनिवर्स टाइटल के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखण्ड आदि राज्यों की मॉडल रैम्प पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी| वही, पंजाबी गीतों के सुपरस्टार जस्सी गिल व बबल राय के लाइव संगीत पर आगरावासी खूब झूमेंगे |
आपको बता दे, हाल ही में पंजाबी स्वैग वाला गाना 'जट्ट दे टिकाने बलिए, रब भी न जाने बलिए' जस्सी गिल व बबल राय साथ लेकर आए हैं। शो के पास ऑनलाइन बुक माय शो, अद्भुत फैशन स्टूडियो, चेप्टर-वन, एक नंबर, डाउनटाउन, छत, फकीरा, टीसी कैफे या 9927552299, 9528244133 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते है | इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी हिर्देश चौधरी, राखी कौशिक, शिवानी मिश्रा, सोमा सिंह, मलय सरन, नितेश अग्रवाल, सुनीता देवी, अनिता पाठक आदि मौजूद रहे |