बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : भारत विकास परिषद् समर्पण शाखा की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित अकबर गार्डन पर मानव सेवार्थ हेतु क्षेत्र बजाजा कमेठी को एक डायलेसिस मशीन दान की गयी | जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि प्रो० एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाविप के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष केशव दत्त गुप्ता, ब्रज प्रान्त अध्यक्ष विनय सिंह, जिला चेयरमैन मुकेश मित्तल एवं क्षेत्र बजाज कमिटी के अध्यक्ष सुनील विकल ने सयुक्त रूप से किया | ये डायलेसिस मशीन क्षेत्र बजाजा कमेठी द्वारा संचालित डॉ० एन० एल पटनी डायलेसिस सेंटर में मरीजों की सेवा के लिए स्थापित की जाएगी |
संस्था के अध्यक्ष अखिलेश भटनागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मरीज को नियमित डायलिसिस करानी होती है, इससे खर्चा अधिक आता है। गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों ऐसी स्थिति में अपने आपको असहज और परेशान हो जाते थे। जिससे उन्हें सही इलाज के अभाव मे अपनी जान तक गवानी पड़ जाती थी। इसका सबसे ज्यादा फायदा आर्थिक रूप से कमजोर किडनी के मरीजों को मिलेगा, क्योंकि प्राइवेट तौर पर डायलिसिस कराने में दो से तीन हजार रुपये एक बार में लगते हैं। हफ्ते में दो बार और महीने में आठ बार डायलिसिस होती है। इसमें 16 से 24 हजार रुपये प्रति माह का खर्चा आता है। अब इससे जनता को लाभ मिलेगा |
सांसद एसपी सिंह बघेल व विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने समर्पण शाखा के इस सराहनीय कार्य की मंच से जमकर तारीफ की | कार्यक्रम का सञ्चालन संगम सिंघल व संजीव विमल ने किया | इस अवसर पर डायलिसिस मशीन एवं कार्यक्रम में समीर जैन, अनुपम बंसल-पूजा बंसल, तपन अग्रवाल अखिलेश भटनागर, सौरभ गोयल, राहुल वर्मा शशि मल्होत्रा विमल मित्तल दीपक मनचंदा धीरज दरियानी, नितिन गोयल, विशाल सक्सेना, विमल मित्तल अजय गर्ग राघवेंद्र अग्रवाल आनंद शंकर शर्मा, अमित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विजित गुप्ता, अनुराग शिवहरे, विनीत खेड़ा, विजित गुप्ता अजय गर्ग, मुकेश मित्तल, संजीव दौनेरिया, अमित बंसल, राहुल वर्मा, आनंद अग्रवाल व हरेंद्र मल्होत्रा ने सहयोग किया ओर समस्थ शाखाओं के पदाधिकारी और ब्रज प्रांत के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे |