बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा। भारत सरकार ने लेदर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 2 साल पहले 2600 करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया। इसमें 696 करोड रुपए रोजगार के लिए निर्धारित हैं। लेदर फील्ड में आगरा की बड़ी भूमिका है। यह उद्योग और आगे बढ़े, इसके लिए जरूरी है आगरा में लेदर पार्क का बनाया जाना। इसके लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी से मिलकर इस समस्या को शीघ्र ही दूर कराया जाएगा.. यह कहना था केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे का। डॉक्टर पांडे शुक्रवार को सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में एफमेक द्वारा आयोजित तीन दिवसीय लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स और तकनीकी मेला मीट एट आगरा के 13 वें संस्करण के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे। इस मौके पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लेदर सेक्टर में हमको ऐसा काम करना है कि दुनिया 130 करोड़ लोगों के मार्केट भारत की अनदेखी नहीं कर सके। इससे पूर्व उन्होंने दीप जलाकर मीट एट आगरा के तेरहवें संस्करण का शुभारंभ किया।
उन्होंने गरीबों का जीवन बेहतर बनाने के मुख्य उद्देश्य के साथ फुटपाथ पर बैठकर जूता सिलने वाले मोचियों को स्किल इंडिया अभियान के तहत सम्मान प्रदान करने के लिए शुरूआती तौर पर 10 मोचियों को टूल किट व छतरी वितरित की। पांडे ने एक्सपोर्ट्स परफॉर्मेंस अवार्ड भी प्रदान किए। इनमें गुप्ता ओवरसीज के गोपाल गुप्ता को प्रथम, लाइनर शूज प्राइवेट लिमिटेड के गौतम मेहरा को द्वितीय और डाबर फुटवियर इंडस्ट्री के पूरन डाबर को तृतीय अवार्ड प्रदान किया गया।
इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह, सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, सांसद राजकुमार चाहर, सीएलई के चेयरमैन अकील अहमद, रफीक अहमद, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, भारत सरकार में डीआईपीपी के संयुक्त सचिव अनिल अग्रवाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर विजय रंजन, महापौर नवीन जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, पूर्व मंत्री केशो मेहरा, डॉक्टर ए के सिंह व गागन दास रामानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।