बिग पेजेस डिजिटल टीम
आगरा : डायलिसिस, फिजियोथैरेपी, होम्योपैथी, मेधावी गरीब शिक्षार्थी, कैदियों की रिहाई, ई-रिक्शा, अन्नपूर्णा, भोजन थाली, बेजुबान जीव व कंप्यूटर प्रशिक्षण सेवा सहित अनेक सेवा प्रकल्प संचालित कर रहे सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने सेवा की एक और अनूठी पहल की। इस पहल के अंतर्गत विगत 2 अक्टूबर को लोहा मंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में सर्व जातीय परिचय सम्मेलन में तय हुए आगरा व बाहर के सर्व जातीय 4 जोड़ों का सामूहिक विवाह "सियाराम परिणय" शनिवार को महाराजा अग्रसेन भवन, लोहामंडी में आयोजित किया गया। सामूहिक बारात, सामूहिक स्वागत, सामूहिक वरमाला और मंच पर समाजसेवियों द्वारा भावी सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद के बाद चारों जोड़ों ने सात फेरे लिए फिर मधु बंसल, रामेश्वर दयाल सूरत वाले, सुशीला देवी खेरली वाली व मंजू अग्रवाल डिम्पल गारमेंट्स आदि उदारमना दानदाताओं के सहयोग से बड़ी मात्रा में हर नवयुगल को ट्रस्ट द्वारा घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया।
सामूहिक प्रीतिभोज का सबने लुत्फ लिया। अंत में नम आंखों से बेटियों को विदा किया गया। विवाह सूत्र में बंधने वाले जोड़ों में एक दिव्यांग, एक अंतर जातीय व दो सामान्य जोड़ों सहित चार जोड़े शामिल रहे। इनमें सुमित अग्रवाल और मंशा, मीनाक्षी और नरेश माहौर, पूजा और रामपाल तथा आरती और विजय कुमार हमेशा के लिए एक हो गए। कार्यक्रम में नगर के साथ साथ मथुरा, फिरोजाबाद आदि शहरों के गणमान्य लोगों के साथ साथ सूरत से सेवा फाउण्डेशन के अध्यक्ष राजीव ओमर व महामंत्री ललित शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने इस अवसर पर कहा कि सेवा का यह सिलसिला सदैव जारी रहेगा। मुकेश जैन के साथ गौतम सेठ, अशोक गोयल, माधुरी भारद्वाज, अनिल पीतलिया, आजाद मोहन अग्रवाल, दिनेश बंसल कातिब, मोहन लाल सर्राफ, किशन अग्रवाल, विजय गोयल, नंद किशोर गोयल, पीके जिन्दल, बीड़ी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अनिल जैन, रोहित अग्रवाल, हर नारायण गर्ग, रवि बंसल, रवि अग्रवाल, कांता माहेश्वरी, रश्मि मगन, ऊषा बंसल, सतीश मांगलिक, मंजू अग्रवाल, मधु बंसल, डबी सरीन, विजय खन्ना, आजाद मोहन अग्रवाल, वीपी गोयल, रमन भल्ला, राम भाई, वीरेंद्र अग्रवाल, नंद किशोर गोयल व अनिल ने समस्त व्यवस्थाएं संभालीं।