बिग पेजेस डिटिजल टीम
आगरा : प्रदेश के अग्रणी सीमेंट ब्रांड बिरला उत्तम द्वारा चलायी जा रही अनूठी " उत्तम शिक्षा पहल" के अंतर्गत प्रदेश में भवन निर्माण से जुड़े ठेकेदार और राजमिस्त्रियों के दसवीं और बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 56 बच्चो को आठ लाख छियासठ हजार रुपये की राशि से खंदारी स्थित आरबीएस कॉलेज के सभागार में रविवार को पुरस्कृत किया गया | मंगलम सीमेंट के सह अध्यक्ष विदुला जालान और अंशुमान जालान ने शहर के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में इन छात्रों को प्रशस्ति पत्र और चेक द्वारा सम्मानित किया |
कंपनी के प्रेजिडेंट कौशलेश माहेश्वरी ने बताया कि बिरला उत्तम ने ठेकेदार और राजमिस्त्री भाइयों के बच्चों के शिक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए उत्तम शिक्षा पहल के पहले 15 महीनों में ही 17500 राजमिस्त्री और ठेकेदार भाइयों को रजिस्टर कर लिया है, जिसका अर्थ है कि इन 17500 ठेकेदार और राजमिस्त्री भाइयों के बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी | समारोह में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति का चेक प्राप्त करने वाले बच्चों और उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई | उन्होंने इस अवसर पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया और सब ने भविष्य में अपना सफल करियर बना कर देश की तरक्की में योगदान देने का संकल्प दोहराया |