आगरा : द्वितीय सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप के पोस्टर का विमोचन भगवान टाकीज़ चौराहा स्थित होटल आशादीप में किया गया | 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही नेशनल चैम्पियनशिप की जानकारी देते हुए फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रिय स्तर के इस कार्यक्रम में लगभग तीन सौ पहलवानो की कुश्ती होंगी जिसमे सभी राज्यों की 25 टीमें भाग ले रही है| आगरा शहर के लोगो के लिए ये पहली बार है कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता की मेजवानी का सौभाग्य मिला है |
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बताया कि भारत के स्टार खिलाडी इस चैम्पियनशिप में कुश्ती लड़ेंगे | जिसमे कृष्णा बाइपुरिया, जसा पुट्टी, यदुवीर, रूबलजीत सिंह, नसीर कुरैशी, रामेश्वर यादव जैसे नाम प्रमुख है | इसमें सेना और रेलवे बोर्ड की टीमें भी कुश्ती लड़ेंगी | सयुक्त सचिव एमडी खान ने बताया कि पहले दिन प्रतियोगिता के शुभारभ के साथ पहलवानो का वजन, रजिस्ट्रेशन व बैठक, दूसरे दिन 57, 86 और 97 वजन की कुश्ती होगी और अंतिम दिन 65, 74 और 125 वजन की कुश्ती लड़ी जाएगी | अंतराष्ट्रीय रेफरी अशोक भानवाला और जितेंद्र कुमार कुश्ती कराएँगे | इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी जितेंद्र चौहान, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार चाहर, आयोजन समिति के अध्यक्ष केशव अग्रवाल, गौरव बंसल, कोषाध्यक्ष नेत्रपाल चाहर, सयुक्त सचिव एमडी खान, बने सिंह पहलवान, चरन सिंह पहलवान, उस्ताद अज्जू पहलवान, परुषोतम पहलवान, बच्चू सिंह, प्रधान जितेंद्र सिंह, बन्नी सिंह, रमेश पहलवान, नरेंद्र शर्मा, ज्ञानेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे |
इनकी रहेगी विशेष उपस्थिति
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, खेलमंत्री उपेंद्र तिवारी, फ़ेडनेशन के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण सरन, विधायक प्रतीक भूषण, फेडरेशन उपाध्यक्ष करन भूषण, ओलम्पियाड खिलाडी साक्षी मलिक, सुशील कुमार और फॉगाड बहने