जेपी ने क्रिसमस ट्री लाइटिंग समारोह गरीब बच्चो के साथ मनाया
आगरा : होटल जेपी पैलेस और कन्वेंशन सेंटर आगरा ने शहर के गरीब बच्चों के साथ में पारंपरिक तरीके से ट्री लाइटिंग समारोह मनाया। यहीं गरीब और जरूरतमंद बच्चे इस वार्षिक एवं पारंपरिक क्रिस्मस ट्री लाइटिंग समारोह के मुख्य अतिथि भी थे। इस समारोह के बाद मेहमानों और बच्चों के लिए हाई टी का आयोजन किया गया। होटल से उपहार के रूप में क्रिस्मस प्लम पुडिंग प्राप्त करके बच्चे बहुत ही उत्साहित थे। होटल के वाईस प्रेसिडेंट हरी सुकुमार ने कहा कि क्रिस्मस का त्योहार प्यार और मोहब्बत का संदेश देता है। इन बच्चों को हमारे समारोह के सबसे महत्वपूर्ण भाग के रूप में पाकर हम वास्तव में प्रसन्न हैं। हम सभी को क्रिस्मस की शुभकामनाएं देते हैं। जेपी पैलेस होटल और कन्वेंशन सेंटर आगरा के पास साल दर साल शहर में सबसे बड़े जिंजरब्रेड हाउस बनाने का रिकॉर्ड भी हासिल है। इस साल होटल का जिंजरब्रेड हाउस 9 फीट से भी अधिक लंबा और हाउस के अंदर क्रिस्मस केक और उपहार प्रदर्शित किए गए हैं।