आगरा : होटल कोर्टयार्ड मैरियट में ग्रेड इंडियन स्ट्रीट फूड फेस्टिवल 28 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया गया है। मौसम सुहाना हो तो भोजन करने की इच्छा भी तीव्र हो जाती है। इंडियंस की तो यह खास पहचान है। बेहद लजीज खाने का यह संगम शहर में एक अलग ही तरह का स्ट्रीट फूड फेस्टिवल है। होटल के महाप्रबंधक संजीव टंडन कहते हैं कि हमारी लगातार कोशिश रही है की हम आगरा के लोगो के लिए कुछ नया अनुभव लाते रहे । इस बार इंडियन स्ट्रीट फूड फेस्टिवल है जो की अधिकतर सभी का पसंदीदा है।
क्या है फ़ूड फेस्टिवल में खास
इसमें कुछ खट्टा है तो कुछ मीठा है तो कहीं यह आपको कुरकुरा लगेगा। अपनी तमाम विशेषताओं के साथ भारत के आकर्षक और प्रिय व्यंजन आगरा में उपलब्ध होंगे। शुद्ध मसालों के साथ यह आपको बेमिसाल स्वाद देगा। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के चुने हुए व्यंजन अपने खास अंदाज से लबरेज होंगे। पुरानी दिल्ली में सड़क के किनारों पर मिलने वाली चटपटी चीजों के स्वाद का भी जादू होगा। मसलन छोले भटूरे, आलू टिक्की, लिट्टी चोखा, पाया सूप, कच्ची डबेली, बीकानेरी कचैरी, कोलकाता कथि रोल, कांजी वड़ा, राम लड्डू, पतीला मटर कुलचा के साथ ही और भी बहुत कुछ।