आगरा : ताजनगरी में चिकित्सा सेवाओं की दिन प्रतिदिन बिगड़ती हालत और उसकी वजह से हो रही मौतों से आगरावासी बेहद परेशान है। इसको लेकर 30 अप्रैल को अधिवक्ता शिवम शर्मा व अंकुर गोगिआ ने उच्च न्यायलय में पांच पेज की याचिका में आगरा में हाल ही में हुई तीन मौतों का हवाला देते हुए याचिका दायर की है। कोरोना मरीजों के अलावा अन्य मरीजों को इलाज न मिल पाने को लेकर इलाहबाद उच्च न्यायलय में आगरा में बीते दिनों हुई इलाज के आभाव में मौतों को आधार बनाया गया है। अधिवक्ता ने याचिका में महापौर नवीन जैन के उस पत्र का भी जिक्र किया है जो उन्होंने 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आगरा के बिगड़ते हालातो पर लिखा था।
अधिवक्ता अंकुर गोगिआ ने बिग पेजेस से आगरा के हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों को छोड़ कर अन्य मरीजों को नहीं देखा जा रहा है स्थिति विस्पोटक हो चुकी है। डायलिसिस व अन्य जांचो में समुचित उपचार न मिलने के कारण मरीज मर रहे है। यही नहीं कोरोना मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से आगरा देश में 11वे स्थान पर है।