दिल्ली : रविवार को भूकंप से एनसीआर के लोगो को डराया हुआ ही था कि आज फिर दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों में दो बार भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 बताया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 आंकी गई थी।
भूकंप का कारण
भारतीय उपमहाद्वीप में विनाशकारी भूकंप आते रहे हैं। 2001 में गुजरात के कच्छ क्षेत्र में आए भूकंप में हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे। भारत तकरीबन 47 मिलीमीटर प्रति वर्ष की गति से एशिया से टकरा रहा है। टेक्टॉनिक प्लेटों में टक्कर के कारण ही भारतीय उपमहाद्वीप में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। हालांकि भूजल में कमी से टेक्टॉनिक प्लेटों की गति में धीमी हुई है।