नई दिल्ली : कोरोना वायरस के चलते देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन के इस समय में सिर्फ जरूरी सामान की ही बिक्री हो रही है। सरकार ने हाल ही में 20 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को लैपटॉप, मोबाइल, चार्जर, टीवी, फ्रिज जैसे गैर-जरूरी सामानों की बिक्री को मंजूरी दे दी थी। लेकिन रविवार को सरकार ने नया फैसला जारी किया और कहा कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरूरी सामान की ही बिक्री होगी। यानी अगर आप स्मार्टफोन्स, लैपटॉप जैसा सामान लेने की सोच रहे थे तो अब आपके अरमानों पर पानी फिर गया है।
रविवार को गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 'लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी वस्तुओं की बिक्री पर लगी रोक बरकरार रहेगी।' नए आदेश के मुताबिक अब ई-कॉमर्स वैबसाइट्स गैर-जरूरी चीजों की बिक्री नहीं कर पाएंगी, क्योंकि इन प्रॉडक्ट्स को अब बिक्री से हटा दिया गया है। बता दें कि आदेश में कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों के वाहनों को अथॉरिटी से परमिशन के साथ आवाजाही को दिशा-निर्देशों से हटाया जा रहा है।