आगरा : गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा में जिस दिन से देश में लॉकडाउन हुआ उसी दिन से लंगर की सेवा अनवरत रूप से जिस तरह पहले 24 घंटे गुरुद्वारे में चलती थी आज भी उसी तरीके से चल रही है। लंगर की सुविधा पूर्व की भांति 24 घंटे जारी है और वह सुविधा जरूरतमंद असहाय व मजदूरों के लिए ही दी जा रही है। अनेक परिवार भी निरंतर गुरुद्वारा गुरु का ताल पहुंचकर लंगर ग्रहण कर रहे हैं जिससे कि इस विषम परिस्थितियों में उनका जीवनयापन हो सके।
संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि समूह गुरु नानक नाम लेवा संगत वह गुरु महाराज की कृपा से इस भव्य लंगर का संचालन निरंतर किया जा रहा है। मजदूरों के नंगे पांव होने के कारण उनके पैरों में छाले पड़े हुए हैं और जख्म भी हो रहे हैं ऐसे लोगों को यहां इलाज भी उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही उन्हें चपले भी दी जा रही है जिससे कि आगे का सफर वह आसानी से तय कर सकें।