आगरा : कोविद 19 के चलते सभी इंडस्ट्री की दशा एक जैसी है। इवेंट इंडस्ट्री और उसके आर्टिस्ट अपने भविष्य को लेकर चिंता में हैं। इन्हीं भविष्य की चिंताओ, चुनौतियों व इवेंट ऐंकर कम्यूनिटी को लेकर आरोही इवेंट्स ने एक्स्पर्ट के साथ एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार की शुरुआत में अभिनेता अक्षय आनन्द ने सवाल के जबाब में बताया कि आर्टिस्ट व कलाकारों को चिन्ता करने की कोई ज़रूरत नहीं, क्यूँकि अब घर बैठें ही काम करने के बहुत आयाम खुलने वाले हैं।
इवेंट क्रिटिक्स सूरज तिवारी ने कहा कि फिजिकल इवेंट्स दुबारा शुरू होंगें चाहे संख्या कितनी भी हो और उसके साथ ही डिजिटल व वर्चुअल इवेंट के साथ आवाज़ के प्रोफेशन में भी विभिन्न माध्यमों से इज़ाफ़ा होगा। ऐंकर ज्योति ने अपनी बात रखते हुए कहा हमें टेक्निकल रफ़्तार का ध्यान रखते हुए इसके साथ तालमेल मिला कर चलना होगा। लाइव सेशन को मॉडरेट कर रही ऐंकर निधी सोनी ने बड़ी ख़ूबसूरती के साथ कलाकारों एवं ऐंकर के मन की बात को बाहर निकला। आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी द्वारा आयोजित वेबिनार में नेहा रात्रा, नव्या, श्रुति, पीएस गीत, राहुल उपाध्याय ने भी अपने सुझाव दिए।