इस बार घर में आएंगे इको फ्रेंडली गणपति
आगरा : गणेश महोत्सव आने वाला है और इसके प्रति लोगों के मन में गणपति जी के प्रति आस्था और विश्वास हमेशा ही उत्साह पूर्ण होता है। कॉलोनियों में एवं घर-घर गणेश जी की प्रतिमूर्ति लाई जाती हैं और नदियों में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से होता है लेकिन नदियों में इस विसर्जन के दौरान होने वाले जल प्रदूषण को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। सरकार और विभिन्न प्रकार के संगठन इस प्रकार के जल प्रदूषण को लेकर बेहद गंभीर है। जहां पीओपी एवं क्ले की बनी मूर्तियां जल प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारक है वही मिट्टी की बनी प्रतिमाएं एवं इको फ्रेंडली गणेशा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है।
बिग पेजेस से खास बातचीत में क्रिएशन हाउस की संचालिका निकिता श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने बाजार में कागज के गणपति की श्रंखला उतारी है जो बेहद खूबसूरत आकर्षक एवं इको फ्रेंडली है। विभिन्न मुद्राओं में गणपति का श्रृंगार और स्टेच्यू लोगों के आकर्षण का केंद्र है। मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल एवं पर्यावरण के प्रति समर्पित क्रिएशन हाउस कागज से जुड़ी विभिन्न प्रकार की हस्तकला, क्राफ्ट एवं विभिन्न प्रकार के मैटेरियल पर कार्य करके लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है। जिसकी कीमत ₹200 से प्रारंभ होकर ₹5000 तक होती है।