Display bannar

सुर्खियां

इस दिवाली साँस लेना होगा मुश्किल, प्रशासन देगा पटाखा बिक्री को 296 लाइसेंस


आगरा : दशहरे पर जगह-जगह रावण दहन से शहर में हुए वायु प्रदुषण से बीमार और बुजुर्गो का सांस लेना मुश्किल हुआ ही था कि अब एक बार फिर बड़े स्तर पर दिवाली पर भी बुरा हाल होने की आशंका जताई जा रही है। आगरा प्रशासन पटाखा बिक्री के लिए कुल 296 दुकानदारों को लाइसेंस जारी करने जा रहा है। आज शाम से ही सोशल मीडिया पर वाइरल हो रही सुचना ने बुजुर्गो की चिंता बढ़ा दी है।  इस बार आगरा में 12 से 14 नवंबर तक बम पटाखों की अस्थायी दुकानें लगाई जाएंगी। इस बार 12 स्थलों पर आतिशबाजी की दुकानें लगाई जा रही हैं। हालाँकि पिछले वर्ष 28 जगह पर ही दुकाने लगाई गईं थीं।


कहाँ लगेंगी कितनी दुकान  

कोठी मीना बाजार खाली मैदान शाहगंज लाइसेंसों की संख्या-90 

बाईपास रोड अब्बूलाला की दरगाह खाली मैदान न्यू आगरा-50

जीआईसी का खाली मैदान लोहामंडी लाइसेंसों की संख्या-35 

एंथम पाइम लाइन सेक्टर 15 आवास विकास सिकंदरा लाइसेंसों की संख्या-25

सेक्टर 11 और 12 का पार्क जगदीशपुरा लाइसेंसों की संख्या-25 

कंपनी गार्डन का खाली मैदान सदर लाइसेंसों की संख्या-20 

शक्ति नगर खाली मैदान सदर लाइसेंसों की संख्या-15

हाथीघाट बाबा गुलाटीदास मंदिर के पास खाली मैदान छत्ता लाइसेंसों की संख्या-10

बैप्टि​स्ट हायर सेकेंड्री स्कूल का खाली मैदान रकाबगंज-06

भोलनाथ गुलाबचंद स्कूल के पास खाली मैदान एत्माउददौला लाइसेंसों की संख्या-05

जैन मंदिर के पास खाली मैदान हनुमान नगर एत्माउददौला लाइसेंसों की संख्या-05

तालाब किनारे रुनकता सिकंदरा-05