Display bannar

सुर्खियां

श्रीकृष्ण कथा में चिन्मयानन्द बापू के श्रीमुख से होगी अमृत वर्षा


आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में विश्व और मानव कल्याण हेतु प्रेम और सुलहकुल की ऐतिहासिक धरा ताज नगरी में 2 से 4 दिसंबर तक प्रतिदिन यज्ञ, कथा और समाज सेवा की त्रिवेणी प्रवाहित होगी। रविवार दोपहर अतिथि वन में इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का आयोजकों द्वारा पोस्टर जारी किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी मुरारी लाल गोयल ने पत्रकारों को बताया कि बल्केश्वर स्थित बलदेव धर्मशाला में यह विशिष्ट आयोजन कोरोना की नियमावली को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। आयोजन के मध्य वैश्विक आपदा कोरोना के निदान हेतु प्रभु से सामूहिक प्रार्थना भी की जाएगी।

    अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय संत स्वामी चिन्मयानंद बापू हर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्री कृष्ण कथा की अमृत वर्षा करेंगे। कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर किया जाएगा। वैश्विक आपदा कोरोना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी भक्तों से घर पर रहकर आस्था चैनल पर ही कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित करने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरिओम गोयल, केएम सिंघल, सुमन गोयल, तीरथ कुशवाह, राकेश गुप्ता, डॉ एसपी सिंह, विजय वर्मा, सचिन अग्रवाल, निरंजन लाल मित्तल, प्रतीक बंसल, पूर्विका बंसल, ललिता मित्तल, कमलेश कुशवाह आदि मौजूद रहे ।