आगरा : कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कॉरपोरेट जगत और अमीर घरानों के लोग देश में कहीं जाने से ज्यादा विदेशों में जाना पसंद कर रहे हैं। इसके लिए वे ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं। दिल्ली एयरपोर्ट के जनरल एविएशन टर्मिनल से जितने भी प्राइवेट जेट और चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कर रहे हैं, इनमें विदेश जाने वाले अमीर घरानों के लोग अधिक हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट से 12 से 13 मई के बीच जीए टर्मिनल से टेक ऑफ करने वाले प्राइवेट जेट और चार्टर्ड फ्लाइट्स की संख्या 15 थी। इनमें 8 डोमेस्टिक और 7 इंटरनैशनल थीं। डोमेस्टिक फ्लाइट्स में 24 लोग सवार थे, जबकि इंटरनैशनल फ्लाइट्स में 45 लोगों ने उड़ान भरी। इस दौरान दो इंटरनैशनल फ्लाइट्स विदेशों से दिल्ली आईं। लेकिन इनमें एक भी यात्री नहीं था। यह खाली फ्लाइट थी, जो यहां रह रहे कॉरपोरेट जगत और अमीर लोगों को लेने के लिए आई थीं। अब तक सैकड़ो अमीर भारत छोड़ चुके है।