Display bannar

सुर्खियां

सावधान रहे : जैसलमेल से आगरा आ रहा टिड्डियों का झुंड


आगरा : जैसलमेर में टिड्डियों के झुंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग ने अलर्ट जारी किया है और किसानों को खतरे के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा है। आगरा के जिला कृषि अधिकारी राम प्रवेश ने कहा कि भोजन की तलाश में इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान से लाखों टिड्डियां राजस्थान आ गई हैं। राजस्थान के जैसलमेर जिले में टिड्डियों के झुंड देखे गए हैं। उनके बहुत जल्द आगरा में प्रवेश करने की संभावना जतायी जा रही है। 


कृषि अधिकारी ने बताया कि टिड्डियों का अस्थिर झुंड बहुत तेज होता है। हवा के अनुकूल होने पर एक दिन में ये झुंड 150 किमी तक की यात्रा कर सकता है। टिड्डियों का यह दल किसी भी खेत में एक साथ उतरता है और कुछ ही समय में पूरी फसल चट कर जाता है। वे सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक उड़ते हैं, ये बड़ी मात्रा में सब्जियां और अनाज खाते हैं।